नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पिंक बॉल टेस्ट के चौथे दिन मैच के आखिर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला उस समय देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए महज़ 65 रन का छोटा लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रही थी। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की पारी के नौवें ओवर में दोनों खिलाड़ियों के बीच लॉर्ड्स 2019 की प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर चरम पर पहुंच गई। जोफ्रा आर्चर लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे और उनका निशाना ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ थे। हालांकि स्मिथ ने क्रीज पर पहुंचते ही आर्चर के खिलाफ त...