गोपालगंज, अगस्त 19 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल के महिला वार्ड में एक महिला चिकित्सक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। शहर के सभी निजी नर्सिंग होम्स ने जहां ओवरवेट मरीज का ऑपरेशन करने से हाथ खड़े कर दिए थे, वहीं सदर अस्पताल की डॉक्टर अंकिता ने चुनौती स्वीकार कर 150 किलो वजनी प्रसूता का सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया। खास बात यह रही कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। सीएस डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुचायकोट प्रखंड के बनिया छापर गांव निवासी रेयाजुल अंसारी की 28 वर्षीय पत्नी जैबुन नेशा को रविवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया गया था। महिला का वजन डेढ़ सौ किलो होने के कारण ऑपरेशन बेहद जटिल माना जा रहा था। निजी अस्पतालों ने परिजनों को बड़े शहर ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन अधिक खर्च के डर से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। डॉ. अंकिता...