रुडकी, जुलाई 30 -- पुलिस ने बुधवार सुबह छापा मारकर भगवानपुर चंदनपुर से 150 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के छह से अधिक साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...