गंगापार, जुलाई 21 -- प्रयागराज संगम से 151 लीटर गंगाजल के साथ 150 किमी पदयात्रा कर मिर्जापुर के बदेवरानाथ प्राचीन शिवालय में मांडा के दर्जनों कांवरिये जलाभिषेक के लिए बामपुर, नहवाई से रवाना हुए। मांडा क्षेत्र के बामपुर, नहवाई ग्राम पंचायत के लवी पांडेय, राजन पांडेय, ऋषभ तिवारी, देवेश पांडेय, शिवम मिश्रा, नीतेश तिवारी, विवेक मिश्रा, सुमित तिवारी, शिवम तिवारी, धरम केसरवानी, अजय राज आदि कांवरिया बामपुर गंगातट से गंगास्नान कर प्रयागराज संगम के लिए सोमवार को रवाना हुए। सभी कांवरिया 70 किमी पदयात्रा करके संगम से 151 लीटर जल लेकर पैदल यात्रा कर मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के बदेवरानाथ प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। हर साल सावन में इन कांवरियों द्वारा संगम के 151 लीटर जल से बाबा बदेवरानाथ का जलाभिषेक किया जाता है। बामपुर से प्रयागरा...