बांका, जनवरी 29 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका जिला तकनीकी शिक्षा का हब बनता जा रहा है। यहां आईटीआई कॉलेज, महिला आईटीआई कॉलेज, पोलिटेकनिक कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के बाद अब मेडिकल कॉलेज की भी सौगात मिलने वाली है। यहां तकनीकी शिक्षण संस्थानों को विकसित करते हुए आईटीआई कॉलेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है। इसके बाद अब 150 करोड की राशि से इंजीनियरिंग कॉलेज का विस्तारीकरण किया जायेगा। जिससे कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं व संसाधनों से लैस किया जा सके। यहां छात्रावास से लेकर प्रशासिनक भवन तक का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी आधारशीला अपने प्रगति यात्रा में दो फरवरी को बांका पहुंच रहे सीएम नीतीश कुमार रखेंगे। कॉलेज में किये जाने वाले भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दो गई है। यहां कॉलेज परिसर में 300 बेड के जी प्लस फाईव बालक छा...