नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- BenQ ने भारत में दो नए 4K स्मार्ट होम प्रोजेक्टर - TK705i और TK705STi लॉन्च किए हैं। ये प्रोजेक्टर Google TV को सपोर्ट करते हैं और इनमें लो-लेटेंसी गेमिंग, हाई ब्राइटनेस आउटपुट और एडवांस्ड ऑटो-सेटअप टूल्स हैं। ये प्रोजेक्टर 150 इंच तक की स्क्रीन बना सकते हैं। कितनी है कीमत और इनमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए बताते हैं...BenQ TK705i and TK705STi के स्पेसिफिकेशन्स TK705i और TK705STi प्रोजेक्टर नेटिव 4K UHD रिजॉल्यूशन (3840x2160) को सपोर्ट करते हैं और 3,000 ANSI लुमेन की ब्राइटनेस देते हैं। दोनों ही 98% Rec.709 कलर एक्यूरेसी और बेहतर कंट्रास्ट देने के लिए BenQ की HDR-Pro और CinematicColor टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। ये फीचर्स ब्राइट कमरों में भी क्लैरिटी और कलर डिटेल बनाए रखने में मदद करते हैं। दोनों को ही छोटी...