नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- Hisense ने मार्केट में अपना नया टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी का नाम Hisense Xplorer X1 Ultra है। यह 150 इंच की साइज वाला दुनिया का पहला स्क्रीन-साउंड लेजर टीवी है। इसे कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टीवी का 139 इंच वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया है। नए टीवी में 1000 निट्स का फुल स्क्रीन ब्राइटनेस ऑफर कर रही है। टीवी 4जीबी रैम से लैस है और इसका इंटरनल स्टोरेज 1टीबी का है। टीवी में दमदार साउंड के लिए 15 स्पीकर यूनिट और डॉल्बी ऑडियो के साथ 206 वॉट का आउटपुट दिया गया है। चीन में टीवी के 150 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 99999 युआन (12,40,000 रुपये) है।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स एक्सप्लोरर एक्स1 अल्ट्रा, ट्राइक्रोमा लेजर टीवी L9Q का चाइनीज वेरिएंट लग रहा है, जिसे कंपनी ग्लोबल मार्केट में सेल कर सकती है। कंपनी ने ट...