गुमला, जुलाई 4 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के चिरोडीह पंचायत में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सीओ शेखर वर्मा और मुखिया रत्नीदेवी ने संयुक्त रूप से की। शिविर में चिरोडीह,देवरागानी, चातम चंपाटोली, लोंगा, ओरया गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, राजस्व, पेयजल स्वच्छता विभाग,खाद आपूर्ति, बाल विकास, आधार पंजीकरण, पेंशन, केसीसी, से संबंधित समस्या के समाधान के लिए लगाएं स्टॉल पहुंच कर अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा। शिविर में कुल 150 आवेदन पड़े जिसमें 80 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर सिकल सेल जांच की। बीडीओ ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे जनजातीय ब...