दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एजुकेशन विषय में पीएटी 2023 के सफल एवं अर्हता प्राप्त 150 अभ्यर्थी अभी भी साक्षात्कार के लिए विवि की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। अन्य विषयों का साक्षात्कार संपन्न हो चुका है। केवल तीन विषयों के साक्षात्कार चल रहे हैं जो एक जुलाई को संपन्न हो जाऐंगे, लेकिन एजुकेशन विषय के साक्षात्कार की तिथि एवं स्थल का निर्धारण अब तक नहीं होने से इस विषय के अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ी हुई है। एजुकेशन विषय के अभ्यर्थियों का चयन पत्र भी अब तक जारी नहीं हो सकी है। ऐसे में अभ्यर्थियों में साक्षात्कार को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। पीएचडी में नामांकन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 23 जून से चल रही है। रसायन विज्ञान, गणित एवं जंतु विज्ञान का छोड़ कर अन्य सभी विषयों का साक्षात्कार संपन्न हो चुका है। केव...