रामपुर, सितम्बर 11 -- लोक निर्माण विभाग की ओर से पसियापुर-जौलपुर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से अनुमोदन मिल गया है। मार्ग के चौड़ीकरण पर 15.79 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इससे क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी को सीधा लाभ होगा। न सिर्फ लोगों का आवागमन सुलभ होगा, बल्कि आने-जाने में समय की भी बचत होगी। पसियापुर-जौलपुर मार्ग शहर के प्रमुख मार्गों में से एक है। ग्रामीण क्षेत्र का मार्ग होने की वजह से अब तक यह मार्ग 3.50 मीटर चौड़ा ही था, लेकिन समय के साथ इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ता ही चला गया। इस मार्ग पर प्रमुख शिव मंदिर होने के साथ ही करीब 30 गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क है। ऐसे में क्षेत्र के लोग काफी समय से मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए लोक निर...