भभुआ, नवम्बर 23 -- पेज तीन की खबर 15.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फरार धंधेबाजो के खिलाफ चल रही छापेमारी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने 15.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर शहर में किराए के मकान में रहकर कुछ लोग शराब का क्रय विक्रय कर रहे थे। जब पुलिस गश्ती के दौरान किराए के मकान में पहुंची तो बाकी लोग भागने में सफल रहे ,जबकि एक नाबालिक लड़का को पुलिस ने पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो उसके रूम से 15.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बाकी फरार हुए लोगों का नाम बताया है। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही फरार हुए सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छ...