बहराइच, फरवरी 18 -- रियायती ब्याज पर ऋण लेकर धन वापसी करने से कदम खींच लिए बकाएदार शासन ने दस बड़े बकाएदारों की जारी सूची से हड़कंप, वसूली की हो रही तैयारी बहराइच,संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम लिमिटेड 15.41 करोड़ की बकाएदारी का लेकर बंदी की कगार पर पहुंच गया है। दशकों पहले ऋण लेकर बकाएदार जमा करने को लेकर गंभीर नहीं हो रहे हैं। अब शासन ने वित्त विकास निगम के 10 बड़े बकाएदारों की सूची जारी किया है। इनकी सूची कार्यालय के बाहर चस्पा करने के साथ ही वसूली को लेकर भी तैयारी हो रही है। जिले में वर्ष 1984 में अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम लिमिटेड की स्थापना की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम, सिख , ईसाई , बौद्ध , पारसी और जैन वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को न्यूनतम 1 लाख से अधिकतम 20 लाख तक की एग्रीकल्चर एव...