बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- 15.12 करोड़ से बनेंगे 36 उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवन 2.88 करोड़ से बनेंगी 6 लोक स्वास्थ्य इकाइयां विभाग ने दी मंजूरी, शीघ्र शिलान्यास की बनायी जा रही योजना फोटो : सरमेरा इसुआ : सरमेरा प्रखंड का इसुआ उपस्वास्थ्य केंद्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है। भवन निर्माण से लेकर वहां मानव बल और चिकित्सीय सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। अब जिले के 36 ग्रामीण अस्पतालों का भी कायाकल्प होगा। 15 करोड़ 12 लाख से 36 उपस्वास्थ्य केंद्रोन के भवन बनाए जाएंगे। साथ ही, दो करोड़ 88 लाख से छह प्रखंड मुख्यालयों में लोक स्वास्थ्य इकाइयों के लिए भी अलग से भवन बनाये जाएंगे। विभाग ने इसकी मंजूरी दी है। शीघ्र शिलान्यास की योजना बनायी जा रही है। जिला स्...