हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी। खेल विभाग जिस तरणताल में तैराकी का प्रशिक्षण दिलाकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने का दम भरता है, उसकी दुर्दशा होने लगी है। तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप होने से तरणताल की सफाई नहीं हो पाई है। इस वजह से शुक्रवार शाम की शिफ्ट में तरणताल में तैराकी करने वालों के लिए इसे बंद करना पड़ा। इससे रोजाना तैराकी करने वाले 50 से अधिक तैराक परेशान रहे। तीन दिन से बिजली आपूर्ति की अनियमितता के चलते पूल के पानी को फिल्टर करने वाली मशीन ठीक से काम नहीं कर पा रही है। खुले क्षेत्र में बने इस पूल में तेज हवा चलने पर धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से पहुंचते हैं, इससे तरणताल का पानी बेहद खराब हो रहा है। प्रैक्टिस के लिए आने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि पूल में अभ्यास करना मुश्किल हो गया है। शिकायत के बाद भी स...