बक्सर, दिसम्बर 5 -- युवा के लिए ------- तैयारी पूरी अगामी सात दिसंबर को साक्षरता परीक्षा का आयोजन होगा हर केंद्र पर 20 नवसाक्षर महिलाओं परीक्षा में होंगी शामिल बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना से जुड़े लोगों की साक्षरता परीक्षा का आयोजन सात दिसंबर को होगा। साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15-45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं इसमें शामिल होंगी।. यह परीक्षा नवसाक्षरों के पढ़न-लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है, जो पूर्णतः निःशुल्क है। इस आशय की जानकारी डीईओ संदीप रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु तैयार की गई प्रश्न-पत्र के तीन भाग है। जिसमें क-पढ़ना, ख-लिखना तथा ग गणित। प्रत्येक भाग में 50-50 अंकों (कुल 150 अंक) के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने क...