गिरडीह, जून 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना में 15-20 अज्ञात कोयला चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी सीसीएल सुरक्षा विभाग के सुरक्षा प्रभारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुण्डी निवासी मनोज सुण्डी की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में मनोज सुण्डी ने कहा है कि 28 जून 2025 को गुप्त सूचना मिली कि चिलगा बस्ती में कबरीबाद माईंस से कोयला चोरी कर भण्डारण किया जा रहा है। इसी सूचना पर दल-बल के साथ वे छापामारी करने के उद्देश्य से चिलगा बस्ती पहुंचे। हालांकि उन लोगों को आते देख सभी कोयला चोर कोयला लदा अपनी-अपनी बाइक को छोड़कर वहां से फरार हो गए। छापामारी के दौरान चोरी का कोयला लदा 09 बाइक जब्त किया गया जिसमें लगभग 10 क्विटंल कच्चा कोयला लदा था। जब्त की गई सभी बाइक बिना नंबर की है। बाइकों का चेचिस नंबर भी अपठनीय है। प्...