बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। ट्रेनों का संचालन ऐसा बिगड़ा जो यात्रियों के सफर बड़ी समस्या बन रहा है। एक ओर सुबह शाम को कोहरे की धुंध और दिन में छोटे-छोटे ब्लॉक ट्रेनों की रफ्तार में बाधा बन गये। स्पेशल ट्रेनों का बहुत ही बुरा हाल है। 15-15 घंटा विलंब से ट्रेनें पहुंचती हैं। काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस मंगलवार को कैंसिल रही। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते रात तक 112 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराये। रेलवे के अनुसार, मंगलवार को अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 2.16 घंटा देरी से पहुंची। 12369 कुंभ एक्सप्रेस 7.00 घंटा लेट हो गई। यह ट्रेन बरेली जंक्शन 11:06 बजे आती हैं। सात घंटा विलंब से शाम को 18:06 बजे पहुंची। 04313 योगनगरी स्पेशल 9.00 घंटा देरी से दोपहर में 14:22 बजे पहुंची। 03221 आनंदविहार स्पेशल 5.15 घंटा, 04607 अमृतसर स्पेशल 15.00 घंटा विलंब से मंगलवार की...