घाटशिला, दिसम्बर 11 -- घाटशिला, संवाददाता। 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट: भिलाई पहाड़ी और धालभूमगढ़ ने अपने-अपने मैच जीते झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच राखा कॉपर स्टेडियम में भिलाई पहाड़ी बनाम राखा के बीच और दूसरा वीणा पाणी स्टेडियम बहरागोड़ा में धालभूमगढ़ बनाम गालूडीह के बीच खेला गया। इसमें भिलाई पहाड़ी और धालभूमगढ़ की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। राखा कॉपर स्टेडियम मैच का विवरण राखा कॉपर स्टेडियम में भिलाई पहाड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। भिलाई की ओर से चिरंजीत प्रधान ने 49 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 84 रन की प...