सीवान, जुलाई 17 -- पचरुखी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार तक 15 हजार 8 सौ 90 गणना प्रपत्रों का सत्यापन होना बाकी रह गया है। जो प्रखंड क्षेत्र के कुल मतदाता 1 लाख 51 हजार 2 सौ 44 मतदाताओं का करीब 11.2 फीसदी है। जबकि 1 लाख 36 हजार 8 सौ 80 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का सत्यापन हो चुका है। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि प्रदेश से बाहर रहने वाले मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की सत्यापन के लिए प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो प्रदेश से बाहर रहने वाले मतदाताओं को व्हाट्सएप के माध्यम से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने के बाद व्हाट्सएप पर ही वापस लेकर बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड करने में सहयोग कर रहा है। निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार जिन मतदाता का नाम साल 2003 के मतदाता सूच...