हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- टीईटी बनी चुनौती: - टीईटी परीक्षा पास करने की अनिवार्यता के चलते रिटायरमेंट की उम्र में नौकरी बचाने की चुनौती - सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक परेशान 13 हजार से ज्यादा है स्कूलों की संख्या 35 हजार से अधिक है शिक्षकों की तैनाती 01 सितंबर को टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला प्रमोद डालाकोटी हल्द्वानी। राज्य के शिक्षा विभाग में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। वह नौकरी में रहेंगे या नहीं इस पर संकट मडरा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को नौकरी बरकरार रखने और पदोन्नति के लिए अनिवार्य करने से ये स्थिति खड़ी हो गई है। खासकर वह शिक्षक जो 20 से 25 साल की नौकरी कर चुके हैं। अब टीईटी की अनिवार्यता ने उनको टेंशन में डाल दिया है। सवाल:...