बस्ती, मई 19 -- बस्ती, हिटी। जिले में 15 हजार से ज्यादा ऐसे निजी वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिनके पंजीकरण की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। इसमें नौ हजार से ज्यादा बाइक, चार हजार से ज्यादा हल्के चार पहिया वाहन व लगभग दो हजार ट्रैक्टर शामिल हैं। एआरटीओ पंकज सिंह ने कहा कि ऐसे सभी वाहन जिनका पंजीकरण समाप्त हो चुका हैं, उन वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि वह पंजीकरण का नवीनीकरण करा लें, अन्यथा प्रवर्तन की कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही वाहन को सीज करने की भी कार्रवाई की जा सकती है। शो रूम से दो पहिया व चार पहिया वाहन खरीदने के साथ ही उसका वन टाइम पंजीकरण किया जाता है। इस पंजीकरण की समय सीमा 15 साल निर्धारित है। यह समय सीमा समाप्त होने के बाद वाहन स्वामी को पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होता है। इसके ...