फरीदाबाद, दिसम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों के अनियमित न होने से 15 हजार से ज्यादा उद्योगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के बजट में घोषणा करने के बावजूद अभी प्रदेश सरकार औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने के लिए पोर्टल तक शुरू नहीं कर सकी है। बजट के बाद से उद्यमी इस मुददे को विभिन्न मंचों पर कई बार उठा चुके हैं। हरियाणा बजट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने की घोषणा की थी। इस प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए पोर्टल शुरू करने की घोषणा की गई थी। यह वर्ष खत्म होने को आ रहा है। इसके बावजूद पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। शहर के उद्यमी विभिन्न मंचों पर अपनी इस मांग को सरकार के समक्ष उठा रहे हैं। उद्यमियों का कहना है कि इनक...