छपरा, अगस्त 5 -- आईएचआईपी पोर्टल पर जिले के मरीजों का डेटा होगा अपलोड छपरा, हमारे संवाददाता। फाइलेरिया की निगरानी व प्रबंधन डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 15,000 से अधिक फाइलेरिया मरीजों का विवरण राष्ट्रीय आईएचआईपी एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे मरीजों की निगरानी रियल टाइम में संभव हो सकेगी, जिससे न केवल इलाज की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि नीति निर्धारण और संसाधन वितरण में भी पारदर्शिता आएगी। फाइलेरिया जैसी उपेक्षित लेकिन गंभीर बीमारी के खिलाफ अब तकनीक ने मोर्चा संभाल लिया है। यह पोर्टल फाइलेरिया मरीजों के लिए डिजिटल डैशबोर्ड तैयार करेगा, जिसमें मरीज की व्यक्तिगत जानकारी, बीमारी की गंभीरता, प्रभावित अंग, ग्रेडिंग, उपचार की स्थिति और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र की स्थिति भी शामिल ...