बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददातता विधान परिषद (एमएलसी) के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जिले में अंतिम चरण में है। प्रशासन ने मंगलवार को 15,867आवेदकों को शामिल करते हुए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (प्रारूप मतदाता सूची) का प्रकाशन कर दिया है। यह सूची नए सिरे से तैयार की गई है। विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों की नए सिरे से सूची तैयार की जा रही है। जनपद के 14 मतदान केंद्रों पदाभिहित सहित मतदान स्थलों एवं उप जिलाधिकारी के कार्यालय पर आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह डीईओ पोर्टल पर भी उपलब्ध है। अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसंबर तक है। इसके बाद 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएग...