मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सूबे में 15 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक सर्टिफिकेट फर्जीवाड़े से लेकर अलग-अलग कार्रवाई की जद में हैं। विशिष्ट शिक्षक बने इन शिक्षकों के तकनीकी योगदान नहीं होने से यह खुलासा हुआ है। सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद अलग-अलग जगह काउंसलिंग में इन शिक्षकों की संख्या सामने आई है। दरअसल, काउसंलिंग में शामिल होने के बाद भी ऐसे शिक्षक जिनपर कार्रवाई चल रही, उन्हें तकनीकी योगदान नहीं कराया गया। फर्जी सर्टिफिकेट जांच के घेरे में आए शिक्षक भी योगदान से बाहर कर दिए गए। मुजफ्फरपुर में ऐसे शिक्षकों की संख्या 500 से अधिक हैं, जिन्हें अलग-अलग मामलों में कार्रवाई चलने, फर्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आने, निगरानी जांच चलने सहित अन्य कार्रवाई में तकनीकी योगदान नहीं कराया गया है। सूबे में सक्षमता परीक्षा पा...