नोएडा, अगस्त 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। परिवहन विभाग ने जिले के करीब 15 हजार वाहन मालिकों को बीते चार दिनों में नोटिस भेजे हैं। उन्हें रोड टैक्स जमा करने के लिए कहा गा है। टैक्स नहीं जमा करने पर वसूली की प्रक्रिया की जाएगी। परिवहन विभाग के अनुसार नोटिस में उन वाहन मालिकों को शामिल किया गया है, जिनकी गाड़ियों का काफी समय से रोड टैक्स बकाया है। बकाए रोड टैक्स के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। वाहन मालिकों को जल्द से जल्द टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि टैक्स नहीं जमा करने की स्थिति में और उनके वाहनों के सड़कों पर दौड़ते पकड़े जाने पर गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स जमा करके यदि लोग वाहन नहीं छुड़ाते हैं तो वाहनों को नीलामी में शामिल करते हुए टैक्स और जुर्माने की वसूली की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन क...