नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- कम बजट में ब्रैंडेड LED TV लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए तीन शानदार ऑप्शन हैं। ये टीवी सैमसंग और एलजी के हैं। इन टीवी की कीमत 15 हजार रुपये से कम है। इन टीवी में आपको डॉल्बी साउंड के साथ तगड़ा डिस्प्ले मिलेगा। अमेजन इंडिया पर ये टीवी कई शानदार ऑफर्स के साथ लिस्ट हैं। आप इन्हें एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।Samsung 80 cm (32 inches) HD Smart LED TV UA32H4550FUXXL इस टीवी की कीमत 13490 रुपये है। टीवी पर 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस डिवाइस को 674 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। टीवी पर 2740 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। टीव...