नई दिल्ली, मई 28 -- घर में रखा फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) अगर पुराना हो गया है और बढ़ती गर्मी को देखते हुए कम बजट में नया फ्रिज लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर करने से कोई फायदा नहीं। हम आपको अमेजन इंडिया पर उपलब्ध 15 हजार रुपये से कम की कीमत के कुछ धांसू फ्रिज के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Voltas और Whirlpool के भी रेफ्रिजरेटर भी शामिल हैं।Godrej 183 L 1 Star Advanced Capillary Technology Direct Cool Single Door Refrigerator (2025 Model, RD EDGE 190A TRF ST WN, Steel Wine) गोदरेज के इस फ्रिज की कीमत अमेजन इंडिया पर 11,790 रुपये है। 182 लीटर का यह फ्रिज दो से तीन लोगों की फैमिली के लिए बेस्ट है। कंपनी इस फ्रिज के कंप्रेसर पर दस साल की वॉरंटी दे रही है। इसमें आपको टर्बो कूलिंग के साथ फिक्स्ड टेंप्रेचर मिलेगा। इसका फ्रीजर कैपेसिटी 15 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.