औरंगाबाद, जून 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर परिषद द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली हेतु शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पटना फाटक चूड़ी बाजार क्षेत्र में वार्ड संख्या 10, 11, 23 एवं 24 के गृहस्वामियों से टैक्स वसूली के लिए विशेष शिविर लगाया गया। नगर परिषद के टैक्स दरोगा मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कर संग्राहक रामप्रवेश कुमार एवं धनंजय कपूर की टीम ने कुल 15 हजार रुपये की बकाया वसूली की। सिटी मैनेजर विनय प्रकाश ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में टैक्स जमा करने वाले गृहस्वामियों को पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...