कौशाम्बी, जनवरी 25 -- सिराथू के रामलाल का पूरा मोहल्ला निवासी राजेश कुमार पटेल ने बताया कि उसने स्थानीय कस्बे में ही किराने की दुकान खोल रखी है। शनिवार को एक शातिर बोरी खरीदने के लिए ग्राहक बनकर दुकान पर आया। दुकानदार के मुताबिक वह बोरी खोजने दुकान के भीतर चला गया। इस दौरान आरोपी गल्ला उठाकर भाग निकला। गल्ले में करीब 15 हजार रुपये थे। मामले में मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...