औरैया, दिसम्बर 10 -- फेसबुक पर अच्छी नस्ल की गाय व भैंस खरीदने के लिए लालायित पूर्व प्रधान ठगी के शिकार हो गए। उनसे ठगों ने 15 हजार रुपये आनलाइन ठग लिया। डिलीवरी के पूर्व 31 हजार रुपये और मांग रहे थे। मगर पूर्व प्रधान को ठगी का एहसास हो गया। कुदरकोट थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान ज्ञानसिंह यादव पुत्र मुंशीलाल सिंह ने फेसबुक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भैंस और गाय खरीदने का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिखाई गई अच्छी नस्ल की गाय व भैंस का वीडियो देखकर वह झांसे में आ गए। अच्छी नस्ल की गाय 35 हजार रुपये व भैंस 60 हजार रुपये में तय हुई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया और पता चला कि घर तक गाय और भैंस की होम डिलीवरी मुफ्त में होगी। इसके बाद तय हुई कीमत के अनुसार उन्होंने 15 हजार रुपये डाले। अग...