कन्नौज, मई 15 -- तिर्वा, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव में अचानक लगी आग में गृह स्वामी की नगदी सहित ग्रहस्थी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कठिन परिश्रम करके आग पर काबू पाया। बीती रात गुंदारा गांव के निवासनी चम्पा देवी पत्नी मन्साराम का परिवार रोजाना की तरह गहरी नींद में सो रहा था। अचानक तेज आवाज का धमाका हुआ। सभी घर वाले जग गए। तो उनके घर में फ्रिज धू-धू करके जल रहा था। वहीं रखे बैग में 15 हजार रूप्ए भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। शोरगुल सुनकर ग्रामीण आ गए। जिन्होंने जल संसाधनों से किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने से चम्पा देवी की ग्रहस्थी का अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गया। तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आग की घटना को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल को भेजा गया है। उसके नुकसान की रिपोर्ट आने पर नियमानुसार सहा...