सोनभद्र, अगस्त 26 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पंचायत ने एक अजीबो गरीब फैसला सुनाया। पंचायत ने रेप के आरोपी प्रधान पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाकर उसे दोष मुक्त कर दिया। गांव की ही एक युवती ने प्रधान पर रेप और छेड़खानी का आरोप लगाया था। जुर्माना की धनराशि में 10 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी और पांच हजार रुपये पंचायत लेगी। वहीं प्रधान ने कहा कि आरोप को निराधारा है फिर भी पंचायत का फैसला मानना पड़ा। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रथम व्यक्ति प्रधान पर एक युवती ने रेप और छेड़खानी का आरोप लगाया। सोमवार की शमा को इस मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने रेप के आरोपों में प्रधान पर 15 हजार का जुर्माना लगाया। गहमा-गहमी के बीच घटना को लेकर प्रधान को परिजनों ने खरी खोटी सुनाई और पुलिस...