गोरखपुर, मार्च 20 -- गोरखपुर। गैंगस्टर के आरोप में रामगढ़ताल थाने से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एसओजी और स्वॉट टीम ने गुरुवार को दबोच लिया। टीम ने उसे रामगढ़ताल पुलिस को सौंप दिया जहां से आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान विनय यादव उर्फ विनोद यादव उर्फ बिन्नी यादव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक विनय यादव उर्फ विनोद यादव उर्फ बिन्नी यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी जंगल सिकरी बाबू साहब का टोला थाना खोराबार का निवासी है। वह गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...