लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- सोमवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ। इसमें दावा किया गया कि पीड़ित व्यक्ति से विजिलेंस के दरोगा ने मीटर न लगा मिलने पर कार्रवाई न करने को लेकर क्यूआर कोड पर 15 हजार रूपये भेजने को कहा। हालांकि यह शाम तक स्पष्ट नहीं हुआ कि वायरल ऑडियो खीरी जिले का है भी या नहीं। बिजली विभाग ने ऑडियो में सुनी जा रही आवाज को पहचानने से इनकार कर दिया। उधर इस ऑडियो को वायरल करने वाले इसे बेहजम क्षेत्र का बता रहे हैं। दावा किया गया कि ग्रामीण के घर मीटर नहीं लगा था। इस पर उसका कनेक्शन विजिलेंस की टीम ने काट दिया और एक लाख से ज्यादा का जुर्माना भरने को कहा। इसके बाद विजिलेंस के कथित दरोगा और ग्रामीण की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें 15 हजार रुपए आधा घंटा में क्यूआरकोड पर भेजने की कही जा रही है। पीड़ित ने पैसे भेजने से मना ...