लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ। जीआरपी चारबाग ने बिहार पुलिस की अभिरक्षा से फरार 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को हैदराबाद से पकड़ा है। कोर्ट से चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे लखनऊ लाया गया है। बिहार पुलिस पंजाब के जालंधर के गडाईपुर इंडस्ट्रियल चौकी नंबर आठ निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ माही को 10 जनवरी को जालंधर से पकड़ कर ट्रेन से बिहार ले जा रही थी। ऐशबाग स्टेशन पर सुबह ट्रेन रुकी तो पुलिस टीम उसे शौचालय ले जाने लगी। इस दौरान यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर वह फरार हो गया था। जीआरपी चारबाग में यह मामला दर्ज किया गया था। उसकी तलाश में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम जालंधर पहुंची। वहां से जानकारी मिली कि अभियुक्त परिवार सहित हैदराबाद में रहने लगा है। इस पर जीआरपी की टीम हैदराबाद पहुंची। अजीज नगर चर्च के पास से उसे पकड़ ...