चंदौली, मई 12 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर पटेल तिराहे के पास से बीते शनिवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु तस्कर शाहिद अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 15 हजार का इनाम रखा था। सीओ नामेंद्र कुमार ने बताया कि मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र के कई थानों में वांछित और बिहार प्रांत में गौ तस्करी के शातिर अपराधी बबुरी थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी शाहिद अफरीदी की पिछले कुछ वर्षों से लगातार तलाश की जा रही थी। जिस पर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने पटेल तिराहे के पास पोखरे से बीती रात गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बराम...