रोहित मिश्र, सितम्बर 19 -- Electricity News: लगातार 15 दिनों तक क्या किसी के यहां बिजली की खपत 'शून्य' हो सकती है। पावर कॉरपोरेशन और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनियां भी आंकड़ों से अचरज में हैं। प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के बाद प्रीपेड मोड में चल रहे हैं, उनमें से तकरीबन 15 हजार के साथ ऐसा ही हो रहा है। इनकी बिजली की खपत शून्य दिख रही है। कॉरपोरेशन और मीटर लगाने वाली कंपनियां वजहों की तह तक पहुंचने के लिए मामले की आंतरिक पड़ताल कर रही हैं। आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। मीटर बदले जाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। कॉरपोरेशन इस पर तकरीबन 27,342 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। प्रदेश में 3.65 करोड़ उपभोक्ता हैं और अब त...