सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- सोमवार देर रात थाना फतेहपुर पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 15 हजार का ईनामी बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया,जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। घायल बदमाश पर थाना फतेहपुर में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर की पुलिस टीम के रुड़की रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी थाना क्षेत्र के गांव गंगाली की और से बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने बाइक को वापिस ग्राम गंगाली की ओर दौड़ा दिया। पुलिस ने युवकों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर युवकों की बाइक स्लिप हो गई। पुलिस को आता देख युवकों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। ...