लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज को ऑनलाइन भव्या ऐप के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध वाले डीएस डॉ राकेश कुमार एवं डेंटिस्ट डॉ आरके उपाध्याय सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया गया। सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित सभी 15 स्वास्थ्य कर्मी को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। सीएस ने बताया कि राज्य सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति ने मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भव्या ऐप के माध्यम से राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय जिला में ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाया है। जिससे मरीज को इलाज के साथ इलाज से संबंधित अपना रिकॉर्ड बिना कागज के सुरक्षित रखने में सहूलियत होती है। ...