रामपुर, जुलाई 3 -- नया शैक्षिक सत्र शुरू होते ही संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूल संचालकों को वाहनों के प्रपत्रों का सत्यापन कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसमें 15 बसें ऐसी जिनके वाहनों के प्रपत्रों में खामियां हैं। इन सभी को विभाग ने नोटिस भेजा है। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर एक से 15 जुलाई तक उप संभागीय परिवहन विभाग स्कूली वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। शैक्षिक सत्र शुरू होते ही विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों को वाहनों के प्रपत्रों का सत्यापन पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। बिना फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और वैध ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूली वाहन संचालित नहीं होंगे। उप संभागीय परिवहन विभाग ने ऐसे 15 बस संचालकों को नोटिस भेजा है जिनके फिटनेस व अन्य प्रपत्र समाप्त हो गए हैं। निर्देश दिए हैं कि जल्द ही अपने वाहनों की...