कोडरमा, फरवरी 1 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों, विभिन्न क्लबों के अलावा अन्य स्थानों पर पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। दो फरवरी को मां सरस्वती की पूजा होनी है। इसको लेकर मूर्तिकार भी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं। तिलैया थाना क्षेत्र के करमा में हजारीबाग से आए मुर्तिकार श्याम सुंदर प्रजापति ने बताया कि इस बार 15 सौ से आठ हजार रू तक की मूर्ति बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े मूर्ति की आकार छ: से सात फीट तक बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बार अजंता मूर्ति की डिमांड ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस मूर्ति में मिट्टी से ही मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई जाती है इसमें मां की साड़ी, श्रृंगार आदि भी मिट्टी से ही तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक वे करीब 25 मूर्ति का...