सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- डुमरी कटसरी। खुले बाजार में 15 से 16 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को प्रखंड क्षेत्र के किसान विवश है। जबकि सरकार द्वारा सामान्य किस्म के धान का समर्थन मुल्य 2369 रुपए क्विंटल घोषित किया गया है। खून-पसीना एक कर उगाई गई धान की अधिकांश फसल इस वर्ष प्राकृतिक प्रकोप का शिकार हो गई। बालिया निकलने एवं दाना भरने के दौरान हुई चक्रवाती बारिश से धान की बालियां काली हो गई एवं उनमें दाना भी पुष्ट नहीं हुआ। जिस कारण व्यापारी खुले बाजार में मनमाने रेट पर धान क्रय कर रहे है। दुसरी ओर सरकारी क्रय केन्द्रों पर भी काले पड गये धान की खरीद नही की जा रही है। पैक्स अध्यक्षो ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में 68 प्रतिशत चावल निकलने वाले धान की ही खरीद की जा रही है। बीसीओ विश्वदीप तिवारी ने कहा कि अधिकतम 17 प्रतिशत नमी एवं ...