श्रावस्ती, जुलाई 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। स्पोर्ट स्टेडियम श्रावस्ती में दो दिवसीय जनपद स्तरीय जूनियर वर्ग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया गया। जिसका शुभारम्भ सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता में स्पोर्ट स्टेडियम समेत विभिन्न स्कूलों की कुल 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भिनगा चेयरमैन इरफान व विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष मनोज सिंह, विश्वनाथ ओझा व जमील अहमद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का आगाज बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ से हुआ। जिसमें संजना ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 400 मीटर दौड़ में सानिया को पहला स्थान मिला और 1500 मीटर दौड़ में भी संजना ने बाजी मारी। बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अरविन्द गोस्वामी पहले स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में रंजीत...