उन्नाव, नवम्बर 18 -- उन्नाव। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद व विधायक प्रतियोगिताओं का आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 1500 अव्वल खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। जिला क्रीडाधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। 1500 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित की जाने वाली ग्राम पंचायत व विकास खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के स्थान पर अब विधान सभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा और खेल विभाग द्वारा संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के नाम से प्रतियोगिता हो रही है। इसमें से ग्...