मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता कांटी इलाके की 15 से 49 वर्ष तक की महिलाएं गंभीर एनीमिया से ग्रसित हैं। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग के सर्वे में यह बात सामने आई है। पीएसएम विभाग की डॉ अजमत निसार ने विभागाध्यक्ष प्रो रविंद्र प्रसाद के निर्देशन में यह अध्ययन किया है। डॉ निसार ने 15 से 49 आयु वर्ग की 400 महिलाओं पर अध्ययन किया, जिनमें 57.5 फीसदी महिलाओं में एनीमिया की शिकायत मिली। इनमें हीमोग्लोबिन की मात्रा 8 से 10 प्वाइंट पायी गई, जबकि महिलाओं में हेमोग्लोबिन 13 से 17 प्वाइंट रहना चाहिए। मासिक धर्म के चक्र पर पड़ रहा असर अध्ययन में पाया गया कि एनीमिया के कारण महिलाओं के मासिक धर्म के चक्र पर बुरा असर पड़ रहा है। रक्तस्राव भी अधिक हो रहा है। अध्ययन से यह भी पाया गया कि महिलाएं पेट में होने वाले कीड़े की दवा नही...