मेरठ, सितम्बर 9 -- गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए कराए गए सर्वे में त्रुटियों के निस्तारण के लिए गन्ना विभाग अपनी गन्ना विकास समितियों में गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले लगाने जा रहा है। यह जानकारी जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि गन्ना समितियों पर गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले 15 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होंगे। मेलों में आने वाली किसानों की आपत्तियों का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को गन्ना फसल की उच्च उत्पादक किस्में, आधुनिक कृषि तकनीक एवं कीट प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। विभागीय योजनाओं, सहकारी सुविधाओं एवं डिजिटल सेवाओं की जानकारी भी मिलेंगी। गन्ना समिति दौराला, मवाना, मलियाना, मेरठ, सकौती और मोहिउद्दीनपुर कैंपस में मेलों को आयोजन किया जाएगा। किसान अपनी गन्ना आपत्तियां ऑनलाइन या टोल फ्र...