बलरामपुर, जुलाई 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय पहली बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि घोषित की है। प्रथम पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह के निर्देशन में साक्षात्कार की समय सारणी 15 से 25 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में प्रवेश परीक्षा में सफल 138 परीक्षार्थी एवं प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त नेट जेआरएफ के 111 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कुल 249 अभ्यर्थी पीएचडी में प्रतिभाग करेंगे। कुलपति ने बताया कि भौतिक विज्ञान व वनस्पति विज्ञान में साक्षात्कार 15 जुलाई को होगा। रसायन विज्ञान साक्षात्कार बुधवार को 16 जुलाई एवं वाणिज्य साक्षात्कार इसी दिवस पर अपराह्न दो से पांच बजे तक होगा। गणित विषय व सैन्य विज्ञान का साक्षात्कार 17 जुल...