बोकारो, नवम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बुधवार को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में बोकारो जिला में 15 से 23 नवम्बर तक चल रहे नवजात शिशु सप्ताह के अवसर पर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में चिकित्सा पदाधिकारी व स्टाफ को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर किया। सिविल सर्जन ने बताया कि नवजात शिशु सुरक्षा हर स्पर्श, हर बार, हर शिशु पर ध्यान देने से होता है। स्टाफ नर्स नवजात सुरक्षा के लिए परिवार के सदस्यों को क्या करना है और क्या नहीं करना है इसको जरूर बताएं। नवजात बच्चे को छूने से पहले साबुन से हाथ धोने के बारे में बताये। नवजात शिशु की देखभाल हेतु सहिया के द्वारा गृह भ्रमण किया जा रहा है कि नही इसकी जानकारी सभी एएनएम को लेना चाहिए। कार्यक्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक...