जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- 15 से 17 दिसंबर तक ऑटो व टोटो चालकों के लिए डीटीओ कार्यालय परमिट संबंधी विशेष कैंप का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) बरकत अंसारी एवं सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सोमवार को गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे सड़क पर थाना क्षेत्र के पोसोई मोड़ के समीप सघन वाहन जांच सह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों में बिना हेलमेट व ट्रिपल राइड करने वालों की जांच की गई। जबकि चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई। जांच के क्रम में टोटो एवं ऑटो वाहनों के कागजातों की भी गहन पड़ताल की गई। जिसमें कई ऑटो चालकों के दस्तावेज अपूर्ण पाए गए। इस पर उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि सभी आवश्यक कागजात दुरुस्त कर ही वाहन का संचालन करें। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओ...